कॉर्बेट नेशनल पार्क के समाचार : News for Corbett National Park India

Date: 17 October 2013, 
बिजरानी जोन में भ्रमण हेतु जाने वाले पर्यटकों को हो सकती है परेशानी : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व  (corbett tiger reserve)
कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन के खुलते ही पर्यटकों तथा पर्यटन व्यवसाइयों के लिए नयी आफत खड़ी हो गयी है। पिछले दो सप्ताह से अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद्  ने आज दोपहर की पली में कॉर्बेट का बिजरानी जोन बंद करा दिया।  गेट पर टला जड़ने के बाद कर्मचारियों ने गेट पर ही धरना दिया।
इधर बिजरानी गेट बंद होने से पर्यटक खासे नाराज हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ के नारेबाजी करने लगे। इससे नेशनल हाई वे पर जाम की स्थिति हो गयी। SDM तथा CO के समझाने के बाद पर्यटक निराश हो कर वापस चले गए।
इस सारे घटनाक्रम से पर्यटन कारोबारी, जिप्सी चालक, नेचर गाइड आदि खासे नाराज दिखे तथा इस तरह की तालाबंदी को अपने रोजगार को खतरा बताया।
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के उपनिदेशक 'साकेत बडोला' ने पर्यटकों को सलाह दी है की पर्यटक घूमने आने से पहले किसी स्थानीय परिचित से पूरी जानकारी ले लें।
कॉर्बेट नेशनल पार्क संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप 9837092025 या 94111 54777 पर संपर्क कर सकते हैं।  
       
Date: 14 November 2010, 
ढिकाला जोन में भ्रमण हेतु जाने वाले पर्यटकों को हो सकती है परेशानी : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व  (corbett tiger reserve) प्रशासन  के लिए कल का दिन यानि 15 नवम्बर २०१० सोमवार का दिन दो कारणों से खास चुनौती से भरा रहेगा. पहला कारण 12 नवम्बर को बाघ द्वारा मरी गयी महिला के कारण ग्रामीणों का पार्क के स्वागत कक्ष पर प्रदर्शन का एलान है. ग्रामीणों कि मांग है कि बाघ का निवाला बनी 'नंदी देवी' को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये तथा बाघ को शीघ्र पकड़ा जाये. दूसरा कारण 'उत्तराखंड क्रांति दल' द्वारा अपनी त्रिसुत्रीय मांगों के चलते दी गयी चेतावनी है कि वे धनगढ़ी गेट से पर्यटकों को ढिकाला जोन में प्रवेश नहीं करने देंगे. 'उत्तराखंड क्रांति दल' उत्तराखंड सरकार में शामिल सहयोगी दल है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक रंजन मिश्र के अनुसार जिन पर्यटकों को ढिकाला जोन में प्रवेश कि अनुमति मिल चुकी है, उनके प्रवेश में कोई व्यवधान न हो इसलिए पुलिश प्रशासन को पत्र लिख कर उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है.

Date: 12 November 2010, Friday

कॉर्बेट नेशनल पार्क में नरभक्षी बाघ ने महिला को निवाला बनाया (man eater tiger killed a woman in corbett national park india) : कॉर्बेट नेशनल पार्क (corbett national park) के सर्पदुली रेंज के सुन्दरखाल क्षेत्र में दोपहर के समय कड़ी पत्ता तोड़ने गयी एक ग्रामीण महिला को बाघ (tiger) ने अपना निवाला बना लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुन्दरखाल (कन्जोरिया टोक) निवासी 'नंदी देवी' पत्नी 'भागीराम' अन्य तीन महिलाओं के साथ गाँव कि सड़क के पास स्थित जंगल (सर्पदुली रेंज धुलवा पूर्व बीट-कक्ष संख्या नौ ) में कड़ी पत्ता तोड़ रही थी. तभी अचानक बाघ ने 'नंदी देवी' पर हमला कर दिया और उसको घसीट कर झाड़ियों में ले गया. इस पर नंदी के साथ कड़ी पत्ता तोड़ने गयी अन्य महिलाएं चीखते-चिल्लाते हुए गाँव कि ओर दौड़ी और अन्य ग्रामीणों को इस घटना कि जानकारी दी. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया जिस पर वन दरोगा ललित मोहा, वन रक्षक अब्दुल सलाम और अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हवाई फायरिंग के साथ महिला कि खोजबीन कि गई. घटना स्थल से १०० मीटर कि दूरी पर महिला का बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने कि मांग को लेकर सांकेतिक जाम लगा दिया तथा शव को पोस्ट-मार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया. कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक (director corbett national park) रंजन मिश्र के अनुसार पी सी सी एफ वाइल्ड लाइफ से पिंजरा लगाने कि अनुमति ले ली गई है तथा बाघ को पकड़ने के लिए हाथी से सर्पदुली रेंज में काम्बिंग कि जा रही है.

Date : 04 November 2010, Thursday : 

आसान नहीं इस बार ढिकाला टूरिस्म जोन कि यात्रा :  आशंकाओं के बावजूद उम्मीद है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन (Dhikala Zone of Corbett National Park) में पूर्व निर्धारित 15 नवम्बर से पर्यटन गतिविधियाँ आरम्भ हो जाएँगी. लेकिन वन मोटर मार्ग के ख़राब होने के कारण बड़े/भारी वाहनों कि आवाजाही कुछ समय के लिए रोकी जा सकती है. Actually धनगढ़ी प्रवेश द्वार (Dhangadhi Gate) से ढिकाला वन विश्राम भवन (Dhikala Forest Rest House) पहुँचने के लिए पर्यटकों को 31 कि.मी. लम्बे वन मोटर मार्ग से गुजरना होता है लेकिन 18 सितम्बर 2010 को हुई भारी बारिश से यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त्र हो गयी थी और इसी दौरान हुए भूस्खलन के कारण ढिकाला जोन के पास करीब एक किमी लम्बी सड़क रामगंगा नदी (Ramganga River) में समां गई. और यही बड़े वाहनों के ढिकाला ज़ोन तक जाने में मुख्य बाधा है. वनाधिकारियों के अनुसार इस एक किमी सड़क के लिए वैकल्पिक मार्ग कि व्यवस्था कि जा चुकी है लेकिन यह मार्ग संकरा होने के कारण बड़े वाहन वहां शायद ही जा पायें. इसी खतरे को देखते हुए संभावना है कि इस मार्ग के चौड़ा होने तक बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यदि ऐसा होता है तो ढिकाला टूरिस्म जोन के दिवसीय भ्रमण कि एक मात्र व्यस्था (conducted Tour by RTV) बंद हो जाएगी और केवल वाही पर्यटक ढिकाला जोन का भ्रमण कर पाएंगे जिनको रात्रि विश्राम का परमिट मिल चूका ho. इस सब के वाबजूद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक (Director of Corbett Tiger Reserve) "श्री रंजन मिश्र" के अनुसार ढिकाला जोन को 15 नवम्बर से खोलने हेतु सारी तैयारियां कि जा चुकी हैं तथा कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन को 15 नवम्बर 2010 से पर्यटकों के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा.