Saturday, August 29, 2009

कॉर्बेट नेशनल पार्क - इंडिया (भारत)

कॉर्बेट नेशनल पार्क केवल प्रकृति से सम्बद्ध नही है ही ये केवल वन्य - जीवन के बारे में हैअपितु यह तो हमारी सम्पन्न प्राकृतिक विरासत तथा इसके इतिहास का एक जीवंत हिस्सा हैकॉर्बेट नेशनल पार्क में 'वन एवं वन्य जीव संरक्षण' एक परम्परा के रूप में लंबे समय से विद्यमान है। 'कॉर्बेट नेशनल पार्क' एशिया तथा भारत का पहला 'बाघ संरक्षित क्षेत्र' तथा 'राष्ट्रीय पार्क' है, यह तथ्य ही स्पष्ट रूप सेयह प्रमाणित करता है की हमारी 'प्राकृतिक विरासत' के संरक्षण के प्रयास में 'कॉर्बेट' सर्वोच्च स्थान पर है